Wednesday, 25 December 2013

तिरंगा

एक मैला तिरंगा उस छत पर लहरा रहा था ,
देश का हश्र अपने हाल से वो बता रहा था ,
बेबसी ,बेरुखी और गुमनामी का हाल ,
मूक रह बयां किये जा रहा था ।। 

अकड़ के देश प्रेम में उसने लगाया था ,
जिसको खुद को माँ का लाल बताया था ,
लगा के मुझे यहाँ शायद वो भूल गया ,
क्या यही थी भक्ति जो उसने बतलाया था ॥ 

हठ कर बैठा कि मुझे सर मौर बनाना है ,
दुनिआ के सामने खुदको देश भक्त दिखाना है ,
दो दिन निभा न सका खुदको किआ वादा ,
और दावा करता है कि उसी को देख बनाना है ॥ 

नेता सब खामोश ,युवा बेहोश 
और जनता अफ़सोस में है ,
जैसा मैंने आज देखा ,
कुछ ऐसा ही हाल ,तिरंगे का हमारे देश में है ॥ 





Tuesday, 24 December 2013

यादों के सहारे

वक़्त गुज़रा , मैं भी बढ़ता चला गया ,
तेरी यादों के सहारे मैं जीता चला गया,
तू न सही तेरी यादें रही साथ मेरे ,
बस इसी को मेरी इबादत का असर कहता गया ॥ 

मेरी हसरतें बस इतनी ही रहीं हैं सदा ,
तेरी रूह में रहने को ,खुदको मिटाता चला गया,
अधूरी रह गयीं वो ख्वाहिशें मेरी ,
जिसमे मैं तुझे पाने की मन्नते सजाता रहा ॥

याद आती हैं वो शामें आज भी मुझे ,
जिनको मैं रात तक, तेरे साथ बिताता गया ,
हर वक़्त हर पल है ख़याल तेरा मुझे ,
बस तेरे न होने का एहसास मुझे सताता गया ॥ 


तुझे चाहते रहने की ख़ुशी,
 बस यह है मुझे 'अनु ' ,
जब जब किसीने भी  तेरा नाम लिआ,
मेरा भी तेरे साथ ही कहता गया ॥ 

अनुराग यादव 

Saturday, 21 September 2013

शिक्षक ईश्वर है

मेरे अन्दर एक बहुत बड़ा हिस्सा है मेरे गुरु जनों  का ,
जिन्होंने मुझे इस काबिल बनाया कि आज मैं आपके बीच इतनी मजबूती से अपनी कोई भी बात रख पाता हूँ-
इस शिक्षक दिवस पर एक काव्य रचना मेरे द्वारा मेरे गुरुजनों को समर्पित -

रोशन करने को कल मेरा ,
जिसने खुदको है लगाया ,
शिक्षक वह ईश्वर है जिसने ,
मेरा पथ प्रशस्त कराया ||

झूठ ,छल -कपट , द्वेष से रहित ,
सत्य मार्ग मुझे दिखलाया ,
शिक्षक वह ईश्वर है जिसने ,
मेरा पथ प्रशस्त कराया ||

हम दींन-हीन नादान परिंदे ,
जग की समझ कहाँ हमको ,
इस जग से लड़ने की शक्ति दी ,
सब कुछ तुमने ही सिखलाया ,
शिक्षक वह ईश्वर है जिसने ,
मेरा पथ प्रशस्त कराया ||

शिक्षा की ज्योति को,
तुमने हर द्वार जलाया ,
अन्धकार अशिक्षा को ,
भारत से दूर भगाया ,
शिक्षक वह ईश्वर है जिसने ,
मेरा पथ प्रशस्त कराया ||

जाति-धर्म  से ऊपर उठ के ,
दिल से दिल मिलवाया ,
चाणक्य गुरु वशिष्ठ से अब तक ,
तुमने जग में नाम कमाया ,
शिक्षक वह ईश्वर है जिसने ,
मेरा पथ प्रशस्त कराया ||

गुरुवर आप सबको आज ,
नमन करता " अनुराग  "
आप रहे तो यह उपवन ,
एक दिन बन जायेगा बाग़ ||

" मन मेरा "

तेरी याद तो बस एक बहाना है ,इन अश्को के छलक जाने का ,
असली मकसद है इनका ,मुझे तेरी याद दिलाने का ॥ 
खुद ने दिया है इनको काम एक , मुझे शायद यूँ सताने का ,
इसीलिए न दिया एक मौका मुझे तुझको यह बताने का ॥ 

कि ,

तेरी याद, न तू, न मेरी तन्हाई , मेरा सब्र तोड़ पायेगी ,
वादा एक आशिक का था ,मेरी आशिकी तुझे रुलाएगी ॥ 
लौट कर जब भी तू अब मेरे पास यूँ आएगी ,
मैं तो वही रहूँगा लेकिन  वो नजाकत शायद ही आएगी ॥ 

बताया तुझे कितना की प्रेम डोर नाजुक होती है,
तेरी याद में मेरी अंखिया रज  रज रोटी है ,
तनहा बिन तेरी जीना मुश्किल अब रहता है ,
तेरा दीदार रहे बस मन यह मेरा कहता है ॥ 




Thursday, 8 August 2013

1.

"शाम अगर जल्दी ढल जाए तबियत घबराती है,
एक समय के बाद तुम्हारी आदत चिल्लाती है ,
जो बेचैनी सिर्फ तुम्हारे होने पर होती थी 
हम दोनों जब अलग हो गए क्यूँ आती-जाती है ..?

kasam se..!!

चाहते नहीं हैं तुमको खोना ,
पर एक डर हर पल सताता है ,
आज तक जो न मैंने चाहा,
वोह खुद खुदा से हो  जाता है ॥ 

यादो में आपकी दिन बिताते है ,
हमे न पता की तुम्हे कितना चाहते है ,
हर पल हर वक़्त नज़रों में ,
हसरत आपकी पाते हैं ,
ख्वावो में आपके सदा,
 खुदको उलझा पाते हैं 
 न जाने क्या खता हम ,
हर बार कर जाते हैं ,
गुन्हा भी हम नहीं करते ,
फिर भी गुन्हेगार बताये जाते हैं ॥ 

चल तू सुन ,
हाँ गुन्हा करते हम हैं,
एक अप्सरा को पाने की हसरत ,
रखते हम हैं ,
छु न पायेगा उसे कोई गम 'अनु'
खुदसे आज यह कसम करते हम हैं ॥ 

Thursday, 31 January 2013

kaisa yEh Pyaar...!!

मेरा तुझसे मिलना यूँ बार बार ,
हर रात ख्बाब में तेरा सताना मुझे यार ,
सम्हाल के रख अपने दिल को ए हसीं ,
अक्सर यूँ ही हो जाता है प्यार ।।

जब हो जायेगा प्यार मेरे यार ...

तो हर वक़्त दर्द ए जुदाई सताएगी ,
हर बात में तेरी मेरी बात आयेगी ,
एक दूजे की याद दोनों को रुलाएगी ,
क्या गलती हुई है दिल से हमको बताएगी ।।

हो ही गयी जो गलती तो उसको सजा क्यूँ देना,
अपनी हर एक ख्वाहिश आँखों से बता तुम देना,
समझ जाऊंगा हर बात निगाहों से मैं भी,
कुछ इस कदर दीवाना अपना बना देना ।।

याद है मुझे तेरी मेहँदी में अपना नाम देखा था ,
तुझे पाने का सपना मैंने सुबह शाम देखा था ,
हर सपना यूँ टूटेगा ये मुझे भी पता न था ,
किस्मत को दोष क्या देना जब तू उसमे न था ।।

हर दिन अब तुझे पाने की कोशिश में रहता हूँ ,
दुआ में अपने खुदा से तुझे मांगता रहता हूँ ,
तू मिले न मिले अलग बात है 'अनु '
दिल मिल गए काफी है कहता हूँ ।।