Wednesday, 25 December 2013

तिरंगा

एक मैला तिरंगा उस छत पर लहरा रहा था ,
देश का हश्र अपने हाल से वो बता रहा था ,
बेबसी ,बेरुखी और गुमनामी का हाल ,
मूक रह बयां किये जा रहा था ।। 

अकड़ के देश प्रेम में उसने लगाया था ,
जिसको खुद को माँ का लाल बताया था ,
लगा के मुझे यहाँ शायद वो भूल गया ,
क्या यही थी भक्ति जो उसने बतलाया था ॥ 

हठ कर बैठा कि मुझे सर मौर बनाना है ,
दुनिआ के सामने खुदको देश भक्त दिखाना है ,
दो दिन निभा न सका खुदको किआ वादा ,
और दावा करता है कि उसी को देख बनाना है ॥ 

नेता सब खामोश ,युवा बेहोश 
और जनता अफ़सोस में है ,
जैसा मैंने आज देखा ,
कुछ ऐसा ही हाल ,तिरंगे का हमारे देश में है ॥ 





No comments:

Post a Comment