Tuesday, 3 June 2014

" RaNdoM"

तुझे याद करके वो आंसू बहाना,
 याद आता है मुझे तेरा रूठ जाना ,
वो शब भर मेरा तुझको मनाना ,
तेरा मान जाना गले से लगाना ॥ 

वो बातें तेरी जो ख़त्म न होती ,
मुलाकातें दिन ढले वो जो होती ,
याद आती है अब वो कहानी मुझे ,
तू खुदको कहे रानी और राजा मुझे ॥ 

आँख ये मेरी तुझे देखने को तरसे ,
करें याद तुझको दिन रेन ये बरसे ,
किये थे जो वादे हमने जो उस दिन ,
तुम्हे  याद है या गए भूल हो तुम ॥