Thursday, 31 January 2013

kaisa yEh Pyaar...!!

मेरा तुझसे मिलना यूँ बार बार ,
हर रात ख्बाब में तेरा सताना मुझे यार ,
सम्हाल के रख अपने दिल को ए हसीं ,
अक्सर यूँ ही हो जाता है प्यार ।।

जब हो जायेगा प्यार मेरे यार ...

तो हर वक़्त दर्द ए जुदाई सताएगी ,
हर बात में तेरी मेरी बात आयेगी ,
एक दूजे की याद दोनों को रुलाएगी ,
क्या गलती हुई है दिल से हमको बताएगी ।।

हो ही गयी जो गलती तो उसको सजा क्यूँ देना,
अपनी हर एक ख्वाहिश आँखों से बता तुम देना,
समझ जाऊंगा हर बात निगाहों से मैं भी,
कुछ इस कदर दीवाना अपना बना देना ।।

याद है मुझे तेरी मेहँदी में अपना नाम देखा था ,
तुझे पाने का सपना मैंने सुबह शाम देखा था ,
हर सपना यूँ टूटेगा ये मुझे भी पता न था ,
किस्मत को दोष क्या देना जब तू उसमे न था ।।

हर दिन अब तुझे पाने की कोशिश में रहता हूँ ,
दुआ में अपने खुदा से तुझे मांगता रहता हूँ ,
तू मिले न मिले अलग बात है 'अनु '
दिल मिल गए काफी है कहता हूँ ।।