इन बारिशों का मज़ा तो हमने भी कभी लिया था,
याद शायद वो वादा हो जो तुमने तब किया था ,
मुस्कुराकर क़त्ल वफाओ का किया मेरी,
हम अमृत समझ कर पी गए तुमने जो ज़हर दिया था,
आज तुमने वहां महसूस कुछ भी किया हो ,
याद मुझे किया हो या न किया हो,
मुझे पता है लेकिन ,
बारिश की नन्ही बूँद ने जब जब छुवा है,
ऐसा लगता है फिज़ाओ ने तेरा नाम लिया है ll
याद शायद वो वादा हो जो तुमने तब किया था ,
मुस्कुराकर क़त्ल वफाओ का किया मेरी,
हम अमृत समझ कर पी गए तुमने जो ज़हर दिया था,
आज तुमने वहां महसूस कुछ भी किया हो ,
याद मुझे किया हो या न किया हो,
मुझे पता है लेकिन ,
बारिश की नन्ही बूँद ने जब जब छुवा है,
ऐसा लगता है फिज़ाओ ने तेरा नाम लिया है ll